तेजस्वी समझ लें, नीतीश के चेहरे पर मिला था जनादेश : संजय सिंह

  • जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे इस बात को गहराई से समझ लें कि महागठबंधन को जनता ने जनादेश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर दिया था.
  • यह जनादेश करप्शन के लिए नहीं दिया था. महागठबंधन बना, उसमें नीतीश कुमार अमृत बनकर निकले थे.
  • यदि उनका चेहरा हटा देते तो जो परिणाम 2010 में आया था उससे भी नीचे आता. नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए डटे रहते हैं. 
  • संजय सिंह ने कहा है कि भ्रष्टबंधन का भविष्य तो सबको पता है, तेजस्वी  को सच मालूम है कि जनता का जनादेश किसे मिला था? बिहार की जनता ने किसके  चेहरे पर जनादेश दिया?
यह भी पढ़ें: पड़ोसी राज्यों के नये नियम से बिहारी छात्र हो रहे बेरोजगार : उपेंद्र कुशवाहा
  • वे भलीभांति जानते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  का चेहरा नहीं होता तो दोनों भाई सदन में नहीं पहुंच पाते. बिहार की जनता  जानती है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी भ्रष्ट नीति से किनारा किया.