कांग्रेस का व्यक्ति बना सात बार विधायक, फिर भी क्षेत्र की हालत दयनीय
- पच्छाद विधानसभा के चुनाव प्रचार की तैयारियाँ अंतिम दौर की ओर पहुंच गई है.
- नारग में आयोजित जनसभा में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है.
- सीएम ने कांग्रेस पर तीखे हमले करते हुए कहा कि कांग्रेस से एक व्यक्ति सात बार विधायक चुना गया, लेकिन फिर भी क्षेत्र की हालत दयनीय है.
यह भी पढ़ें: सुधीर शर्मा सिंगापुर और बाली अमेरिका से पहुंचेंगे कांगड़ा- वहीं कांग्रेस पार्टी पर कड़ा हमला करते हुए सीएम ने कहा, “आज देश में कांग्रेस का बीज ही खत्म हो चुका है.”
- इस मौके पर आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी पर खूब जुबानी हमले किए.