इस मामले में पिता लालू यादव पर भी भारी पड़े तेजस्वी यादव, पढ़ें क्या है माजरा

  • गरीब-गुरबों की पार्टी कही जाने वाली लालू प्रसाद यादव की आरजेडी आज करोड़पति बन गई है.
  • तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चलाए गए अभियान का इतना असर रहा कि बीते कुछ वर्षों से खाली खजाने के साथ राजनीति कर रही आरजेडी का पार्टी फंड मालामाल हो गया है.
  • बताया जा रहा है कि वर्ष 1997 में पार्टी गठन के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि पार्टी के सदस्यों की संख्या करोड़ में पहुंच गई है. पार्टी के खजाने में अच्छी खासी रकम भी आ गई है.
  • आरजेडी चुनाव प्रचार अभियान से जुड़े नेता तनवीर हसन की मानें तो वर्ष 1997 में आरजेडी सदस्यों की संख्या 72 लाख थी जो आज एक करोड़ तक जा पहुंची है.
यह भी पढ़ें: दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में JDU भी देगा प्रत्‍याशी, CM नीतीश की पहली जनसभा 23 को
  •  पार्टी सूत्रों से मिले एक आंकड़े के मुताबिक अब तक आरजेडी ऑफलाइन सदस्यों की संख्या एक करोड़ के आसपास पहुंच गई है.