news18

जन आक्रोश रैली में बरसे आरपीएन सिंह, बोले- राशन से लेकर किरासन देने में फेल है सरकार

  • विधानसभा चुनाव  के मद्देनजर कांग्रेस भी प्रचार मैदान में उतर गई है, लातेहार के मनिका में आयोजित पहली बड़ी रैली में कांग्रेसी नेताओं ने रघुवर सरकार पर जमकर हमला बोला. 
     
  • जन आक्रोश रैली में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में गरीबों को 30 किलो गेहूं और चावल राशन के रूप में मिलता था.
     
  • अब यह 5 किलो तक सिमट गया है. जो मिट्टी तेल गरीबों को 10 रुपये लीटर मिलता था, वह अब 50 रुपये लीटर हो गया है. किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गई है. कई किसान, जो सरकार के कर्जदार थे, वे आत्महत्या कर चुके हैं.
     
  • लामू प्रमंडल का सारा पानी बिहार चला जाएगा और पलामू प्रमंडल के किसान देखते रह जाएंगे. सूबे में सूखे की स्थिति है. किसान भुखमरी की ओर जा रहे हैं. वर्तमान सरकार बड़े-बड़े दावे करती है, परंतु लोगों को रोजगार मुहैया नहीं करा पाई है.
     
  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि हम अपनी शालीनता और संस्कार नहीं खोएंगे और मुख्यमंत्री की बातों पर कुछ नहीं कहेंगे. रैली में पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, प्रदीप बालमुचू समेत कई नेता शरीक हुए. यह रैली पलामू प्रमंडल की रैली थी, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी.
     

More videos

See All