मेयर-सभापति चुनाव पर फैसले के विरोध में गहलोत सरकार के ही 2 मंत्री भी

  • निकाय चुनावों में विशेष प्रावधान करने वाली राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को अब अपने ही मंत्रियों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
     
  • परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने निकाय प्रमुखों के चुनाव के इस तरीके को गलत बताया है.
     
  • बीजेपी ने कहा है कि हाल ही में लोकसभा चुनावों में भारी जीत से कांग्रेस सरकार घबरा गई है और यह फैसला बौखलाहट और घबराहट के अलावा हार के डर को दर्शाता है.
     
  • परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि यह प्रावधान फील्ड में काम करने वाले नेता और पार्षद का चुनाव जीत कर आने वाले लोगों के साथ अन्याय है.
     
  • खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि ऐसे में चुनाव जीतकर आने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ यह फैसला धोखा है. सरकार को इसपर फिर से विचार करना चाहिए.

    यह भी पढ़ें: एक लाख से अधिक संविदाकर्मियों को नियमित करेगी गहलोत सरकार!