झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : मतदाताओं को रिझाने के लिए यात्रा पर राजनीतिक दलों के नेता

  • झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों का अब तक एलान नहीं हुआ है, लेकिन चुनाव का खुमार राजनीतिक दलों के सिर चढ़कर बोल रहा है. यात्राओं का दौर चल रहा है.
     
  • सभी पार्टियां एक-दूसरे की खामियां गिनाने में लगी हैं, अपनी खूबियां बता रही हैं, सत्ता में आने के लिए लोगों को सब्जबाग भी दिखाये जा रहे हैं. कोई एक साल में 5 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कर रहा है.
     
  • तो कोई विकास को और रफ्तार देने की बात कर रहा है. एक पार्टी तो झारखंड को पूरी तरह डर के साये में देख रही है.
     
  • लोकसभा चुनावों की तरह झारखंड विधानसभा चुनाव में भी सरकार को घेरने के लिए विरोधी दल एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं. शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा, बाबूलाल मरांडी की झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) और कांग्रेस ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था. 

    रांची : आजसू विधायक विकास मुंडा जायेंगे झामुमो में
     
  • दूसरी तरफ, ‘परिवर्तन रथ’ पर सवार मुख्य विपक्षी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा रघुवर दास सरकार पर तानाशाही के आरोप लगा रही है. पार्टी के मुखिया हेमंत सोरेन लोगों को बता रहे हैं कि उनकी लड़ाई सत्ता के लिए नहीं है. झारखंड के बेहतर भविष्य के लिए है.

More videos

See All