Get Premium
ढाई किलो के हाथ जोड़ बोले सनी देओल-तारीख पर तारीख के बीच 21 तारीख याद रखना
- फिल्म अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल गुरुवार को हिसार के नारनौंद में पहुंचे.
- यहां उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा कि ये ढाई किलो के हाथ आज मैं आपके सामने जोड़ने आया हूं.
- आप लोग जितना प्यार मुझसे करते हैं, उतना ही प्यार मेरे छोटे भाई कैप्टन अभिमन्यु को भी करना.
- सनी देओल ने फिल्मी लहजे में कहा, तारीख पर तारीख के बीच अबकी बार सिर्फ 21 तारीख याद रखना.
यह भी पढ़ेंं: हुड्डा बोले- न्यू मोटर व्हीकल एक्ट काला कानून, हरियाणा में कांग्रेस आई तो नहीं होगा लागू- उन्होंने टोहाना हलके में सुभाष बराला के लिए भी रोड शो किया. इस दौरान सनी को देखने वालों की भीड़ जुटी थी.