
आखिर क्यों झाबुआ उपचुनाव से दूर हैं सिंधिया?
- पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव और इस साल हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए धुआंधार प्रचार करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया की इन दिनों झाबुआ उपचुनाव से दूरी पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
- 21 अक्टूबर को मध्य प्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट में सत्ताधारी कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है।
- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने यह कहकर हमला किया है कि दिग्विजय-कमलनाथ की जोड़ी ज्योतिरादित्य सिंधिया को हाशिये पर धकेलने में लगी है।
- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तो कहा है कि खुद कांग्रेस अब सिंधिया को नहीं पूछ रही है।
- वहीं कांग्रेस नेताओं के पास इस बात का जवाब नहीं है कि सिंधिया ने झाबुआ में प्रचार से दूरी क्यों बनाई है।
यह भी पढ़े: सिंधिया ने कमलनाथ को याद दिलाए चुनाव पूर्व के वचन
