नर्मदा पौधारोपण घोटाला: वन मंत्री ने विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से कई अधिकार छीने

  • मध्य प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार ने अपने विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए पी श्रीवास्तव से फैसले लेने की कई शक्तियां छीन कर उनके मातहत अधिकारियों को सौंप दी हैं।
 
  • माना जा रहा है कि मंत्री की ओर से उठाया गया ये कदम कथित नर्मदा पौधारोपण घोटाले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जांच की सिफारिश का नतीजा है। 
 
  • मंत्री की ओर से लिए गए फैसले के बारे में कहा जा रहा है कि ये 'एग्जीक्यूटिव कंडक्ट रूल्स' के नियम 13(ए) और (बी) के तहत काम के दोबारा बंटवारे के लिए लिया गया। 
 
  • वन मंत्री उमेश सिंघार ने काम के दोबारा बंटवारे का फैसला श्रीवास्तव की ओर से एक नोटशीट को ब्लॉक करने की कोशिश के बाद लिया। 
 
  • मंत्री के फैसले के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव ए पी श्रीवास्तव छुट्टी पर चले गए हैं। 
 
यह भी पढ़े : स्टार्टअप को बढ़ावा देने के स्टार्टअप नीति को मध्यप्रदेश सरकार

More videos

See All