
कांग्रेस की शिकायत पर निर्वाचन विभाग ने विपिन परमार को जारी किया नोटिस
- कांग्रेस की शिकायत पर धर्मशाला उपचुनाव प्रभारी विपिन परमार को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा गया है.
- इन्हीं चीजों को आधार बनाकर कांग्रेस ने परमार पर पैसे बांटने व विश्राम गृह का उपयोग करने की शिकायत आयोग से की थी.
- भाजपा उपचुनाव प्रभारी विपिन सिंह परमार का कहना है कि नोटिस का जवाब दे दिया है.
- साथ ही उन्होंने कहा है कि कांग्रेस उपचुनाव के कारण जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है.
- बता दें कि कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग को की गई शिकायत के बाद परमार से नोटिस के माध्यम से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा था.
