विधानसभा चुनाव 2020 : अमित शाह ने लगायी मुहर, नीतीश ही होंगे बिहार में एनडीए का चेहरा

  • 'बिहार में अगले साल होनेवाला विधानसभा चुनाव जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा.
  • बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन अटल है. आपस में मतभेद मनभेद में नहीं बदलना चाहिए. उक्त बातें केंद्रीय गृहमंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कही है.
  • बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने स्पष्ट किया कि अगले साल अक्टूबर माह में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बीजेपी चुनाव लड़ेगी.
  • दोनों पार्टियां राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार के 'सियासी सीन' से 'गायब' हो रहे हैं ये तीन लीडर
  • गठबंधन के नेताओं के बीच तीखी बहस को लेकर कहा कि 'इन्हें एक स्वस्थ गठबंधन का पैरामीटर माना जाना चाहिए. बस मतभेद को मनभेद में नहीं बदलना चाहिए.