Latest News

उपचुनाव 2019: रैली की तैयारियों में जुटे भाजपा नेता, जीत का मंत्र देने आएंगे मुख्यमंत्री योगी
By
Amarujala
17-Oct-2019

- सहारनपुर में 18 अक्तूबर को होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की रैली की सफलता के लिए भाजपा नेता और प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं,
- रैली स्थल की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं.
- नानौता नगर के किसान सेवक इंटर कॉलेज के पीछे क्रीड़ास्थल पर 18 अक्तूबर को सीएम गंगोह विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रैली को संबोधित करेंगे.
- बुधवार को भाजपा नेता पश्चिम उप्र के क्षेत्रीय महामंत्री मोहित बेनीवाल, एमएलसी व प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, पूर्व विधायक राजीव गुंबर पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता टीसी रवि आदि ने हैलीपैड स्थल, मंच, वीआईपी पार्किंग आदि का मुआयना किया.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ जीत का मंत्र देने आएंगे .
MOLITICS SURVEY
क्या सरकार को हैदराबाद गैंगरेप केस एनकाउंटर की जांच करानी चाहिए?
TOTAL RESPONSES : 7
Caricatures
See more


Raise Your Voice
Raise Your Voice

Suffering From Problem In Your Area ? Now Its Time To Raise Your Voice And Make Everyone Know