गांव की बात सीएम, पीएम तक पहुंचा सके, ऐसा प्रधान चाहते हैं आपदा प्रभावित फल्दिया के लोग
- उत्तराखंड में गांव की सरकार बनाने के लिए बुधवार को आखिरी चरण का मतदान होना है.
- गांव का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रत्याशी खूब पसीना बहा रहे हैं तो अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोग भी उत्साहित हैं.
- प्रकृति के हाथों लाचार महसूस कर रहे फल्दियावासी ऐसा प्रतिनिधि चाहते हैं जो उनकी बात मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तक पहुंचा सके.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पंचायत चुनावः बीजेपी ने सांसदों, विधायकों को सौंपी चुनाव जिताने की ज़िम्मेदारी
- यहां लोगों के पास रहने की भी जगह नहीं है और अभी तक ये लोग शरणार्थियों की तरह शेल्टर हाउस में रह रहे हैं. अब तक लोगों को मुआवज़ा भी नहीं मिला है.
- फल्दिया के लोग चाहते हैं कि ग्राम पंचायत के चुनाव के बाद राहत कार्यों में तेज़ी लाई जाए. सड़क, मकान, पुल बनाए जाएं और उन्हें मुआवज़ा मिले.
- ग्रामीण भी जानते हैं कि ग्राम प्रधान ये सब नहीं कर सकता इसलिए कह रहे हैं कि वोट उसे देंगे जो उनकी बात, उनकी तकलीफ़ को मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तक पहुंचा सके.