रांची : राजनीति में परिवारवाद की गंगोत्री है कांग्रेस : सुधांशु त्रिवेदी

  • राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि देश में कुछ परिवारों ने राज्य और क्षेत्र को अपना जागीर समझ लिया था .
  • परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति करनेवालों को जनता पिछले चुनाव में समुचित लोकतांत्रिक जवाब दे दिया़   झारखंड का चाहे सोरेन परिवार हो, कश्मीर में महबूबा हो.
 
  • उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल हो, हरियाणा में दोनों हुड्डा या फिर अमेठी में खुद राहुल गांधी हो, जनता ने इनको जवाब दे दिया.
     
  • श्री त्रिवेदी का कहना था : देश की ज्यादातर पार्टियों में परिवारवाद है़   लेकिन कांग्रेस इस परिवारवाद की गंगोत्री है़ श्री त्रिवेदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था इस दौर में भी तेज गति से आगे बढ़ रही है़  भारत दुनिया में तेजी से विकास करने वाले देशों में है़  पहले महंगाई की दर, विकास दर से ज्यादा होती थी़ .

    दिवाली के आसपास हो सकती है झारखंड विस चुनाव की घोषणा
  • राज्यसभा सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. श्री त्रिवेदी पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने रांची आये हुए हैं.
 

More videos

See All