
कांग्रेस का सफाया कोई नहीं कर सकता: प्रताप सिंह खाचरियावास
- राजस्थान उपचुनावों से पहले भाजपा ने बयान दिया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का सफाया किया और अब प्रदेश में भी करेंगे.
- कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने तंज कसते हुए कहा कि कोई भी कांग्रेस का सफाया नहीं कर सकता.
- कांग्रेस नेता का कहना है कि देश को आज़ादी दिलाने के लिए कांग्रेस ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था, उसका कोई सफाया नहीं कर सकता.
- वहीं अनुच्छेद 370 का ज़िक्र करते हुए खाचरियावास ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू की वजह से कश्मीर भारत का हिस्सा बना.
- इसी के साथ उन्हेंन् कहा कि बीजेपी की नीयत में खोट है इसलिए वह अनुच्छेद 370 को मुद्दा बना रही है.
