गांधी की आत्महत्या वाले सवाल पर कांग्रेस नाराज, कहा-गुजरात के CM माफी मांगें
गुजरात में कक्षा 9वीं की परीक्षा में महात्मा गांधी से संबंधित बेतुके सवाल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
महात्मा गांधी के आत्महत्या करने संबंधी सवाल किए जाने को लेकर गुजरात के शिक्षा विभाग की चौतरफा आलोचना हो रही है.
कांग्रेस ने इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से माफी मांगने की मांग की है.
कांग्रेस के प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि यह सवाल पूछना कि महात्मा गांधी ने आत्महत्या कैसे की, अपराध है. जबकि नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी.