
लालू को समधी चंद्रिका का झटका, RJD के सदस्यता अभियान से किया किनारा
- राष्ट्रीय जनता दल के हाल में चले सदस्यता अभियान में पार्टी के हर विधायक को 1200 सक्रिय सदस्य बनाने थे.
- लेकिन तीन विधायकों ने अभियान का बहिष्कार कर दिया. उन्होंने एक भी सक्रिय सदस्य नहीं बनाया.
- पार्टी ने उनकी पहचान कर ली है. खास बात सह है कि इनमें परसा के विधायक व पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय भी शामिल हैं.
- यह लालू यादव को झटके के रूप में देखा जा रहा है.
- चंद्रिका राय सारण जिले के परसा विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक हैं




























































