सिखों की सर्वोच्च संस्था ने आरएसएस को बताया देश विरोधी संस्था

  • सिखों की सर्वोच्च संस्था श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आरएसएस को देश विरोधी संस्था बताया.
     
  • जब ज्ञानी हरप्रीत सिंह से पूछा गया कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी किसी वक्त आरएसएस से जुड़े थे तो उन्होंने कहा कि जो भी हो, आरएसएस एक देश विरोधी संगठन है जो देश के हित में नहीं है.

    यह भी पढ़ें:  कैसे रेलवे को निजी हाथों में सौंपा जाना देश को बेचे जाने सरीखा है
     
  • बता दें कि हाल ही में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि आरएसएस का लक्ष्य सिर्फ हिंदू समुदाय को बदलना नहीं हैं, बल्कि देश में पूरे समाज को संगठित करना है.
     
  • भागवत ने कहा कि हिंदू कोई भाषा या प्रांत नहीं है, ये एक संस्कृति है जो भारत के लोगों की सांस्कृतिक विरासत है.
     
  • शनिवार को उन्होंने कहा कि सबसे सही तरीका यह है कि अच्छा व्यक्ति तैयार किया जाए, जो समाज और देश को बदलने में अहम भूमिका निभा सके.