उत्तराखंड पंचायत चुनावः बीजेपी ने सांसदों, विधायकों को सौंपी चुनाव जिताने की ज़िम्मेदारी

  • उत्तराखंड में छोटी सरकार पर भाजपा का परचम लहराए इसके लिए बीजेपी ने अपने विधायकों और सांसदों की जिम्मेदारी तय कर दी है.
  • क्षेत्र पंचायत प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा का बने इस के लिए खासतोर पर बीजेपी ने विधायकों और सांसदों को लॉबिंग और फील्डिंग करने को कहा है.
  • त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अभी तीसरे चरण का मतदान बाकी है. मतदान ख़त्म होने से पहले से ही भाजपा ने लोकतंत्र की सबसे निचली पायदान पर भी कमल खिलाने की तैयारी शुरु कर दी है.
  • पंचायत चुनावों के परिणाम आने के बाद त्रिस्तरीय पंचायतों में राजनीतिक दलों का सबसे बड़ा टारगेट  क्षेत्र पंचायत प्रमुख और ज़िला पंचायत अध्यक्ष बनाना होता है.
यह भी पढ़ें:  आयुष छात्रों के आंदोलन के समर्थन में उतरी कांग्रेस
  • भाजपा इसमें कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती. प्रदेश के 89 क्षेत्र पंचायत प्रमुख और 12 ज़िला पंचायत अध्यक्ष बनाने में कोई गलती न हो इसके लिए पार्टी ने अपने विधायकों और सांसदों की ज़िम्मेदारी तय कर दी है.