BJP सांसद की रेल मंत्री से अपील, कहा- बिहार के करोड़ों लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ न हो

  • राजधानी के राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए चलने वाली 12393/12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को पश्चिम बंगाल के मधुपुर तक विस्तार देने की रेल मंत्रालय की योजना का एक बार फिर विरोध शुरू हो गया है.
  • इसको लेकर बीजेपी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र लिखा है.
  • उन्होंने इस ट्रेन को अन्यत्र ले जाने की किसी भी कोशिश और साजिश करार देते हुए इस पर रोक लगाने अपील की है.
  • उन्होंने यह भी लिखा है कि अगर ऐसा होता है तो यह पटना और बिहार के करोड़ों लोगों के भावनाओ से खिलवाड़ करने वाला एक्शन होगा.
यह भी पढ़े: सुरक्षा में चूक : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के चेहरे पर युवक ने फेंकी काली स्याही, भागा
  • रामकृपाल यादव ने 14 नवंबर को रेल मंत्री को लिखे अपने पत्र में लिखा कि रेल मंत्रालय राजेन्द्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली 12393 सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को अन्यत्र ले जाने की तैयारी कर रहा है.

More videos

See All