पीएसए के तहत हिरासत में हैं उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती: अमित शाह

  •  जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों को हिरासत में रखे जाने पर लगातार उठ रहे सवालों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान आया है.
     
  • अमित शाह ने कहा है कि दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया था.
     
  • शाह ने कहा, ‘अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद जब घटना ताजी थी, तब निश्चित तौर पर लोगों के लिए यह झटका था जो कि सामान्य है. यदि कोई उकसाने की कोशिश करता है, तो जाहिर है कि स्थिति को नियंत्रित करने में समस्या होगी.’

    यह भी पढ़ें:  कैसे रेलवे को निजी हाथों में सौंपा जाना देश को बेचे जाने सरीखा है
     
  • गृह मंत्री ने कहा कि 4,000 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया था. जिसमें से 1,000 अब भी जेल में हैं. इसमें से 800 पत्थरबाज हैं.
     
  • अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण स्थिति है. राज्य में एक भी जगह कर्फ्यू नहीं है. सिर्फ 6 थानों में धारा 144 लगा हुआ है.

More videos

See All