Get Premium
जलजमाव पर एक्शन में राज्य सरकार : बुडको के 11 इंजीनियरों को नोटिस
- शहर में हुए जलजमाव को लेकर बुडको के 11 इंजीनियरों और नगर निगम के दो कार्यपालक पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है.
- उनके वेतन पर रोक लगा दी गयी है. सभी को सात दिनाें के अंदर जवाब देना है. इसके बाद उन पर कार्रवाई होगी.
- इसके अलावा नगर निगम के छह सफाई निरीक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है.
- शहर में अगली बार जलजमाव की कोई समस्या नहीं हो, इसके लिए 14 नये संप लगाये जायेंगे.
यह भी पढ़े: JDU के बाद अब LJP ने भी बनाई गिरिराज से दूरी, उपचुनाव के प्रचारकों में शामिल नहीं नाम- शहरी इलाकों में पटना नगर निगम के एनओसी के बिना किसी भी निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है.