भारत-पाक सीमा पर शहीद झारखंड के लाल का आज होगा अंतिम संस्‍कार, भाई ने कहा- हमारे लिए गर्व का दिन

  • आतंकी हमले में कश्मीर के बारामूला में शहीद संतोष गोप का पार्थिव शरीर विमान से सोमवार की देर शाम रांची एयरपोर्ट लाया गया.
     
  • झारखंड के सपूत संतोष को श्रद्धांजलि देने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, स्पीकर दिनेश उरांव, लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के अलावा सेना के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल संजय पुरी, ब्रिगेडियर संजीव कुमार, कर्नल विकास गौतम, एयरपोर्ट निदेशक सहित सैकड़ों लोग एयरपोर्ट पहुंचे.
     
  • झारखंड समेत पूरे देश का नाम रौशन करने वाले शहीद संतोष गोप का पार्थिव शरीर  मंगलवार की सुबह उसके पैतृक गांव लाया जाएगा जहां दक्षिणी कोयल नदी के तट पर अंतिम संस्‍कार किया जाएगा.
     
  • शहीद  संतोष गोप के अंतिम दर्शन के लिए एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. जैसे ही शहीद का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर एयरपोर्ट से बाहर निकला संतोष गोप अमर रहे के नारे लगने  लगे..
     
  • राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें श्रद्धांजलि देते  हुए कहा कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी. शहीद परिवार के साथ हम  लोग हमेशा खड़े रहेंगे, उन्हें हरसंभव मदद उपलब्ध दी जायेगी.

More videos

See All