सिर्फ झूठे वादे करती है भाजपा, कांग्रेस जो कहती है वो करती है: राहुल गांधी

  • कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हरियाणा के नूंह जिले से अपने चुनावी शंखनाद की शुरुआत करने पहुंचे.
  • गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सूबे की सबसे बड़ी आईटीआई मरोड़ा के समीप राहुल गांधी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.
  • इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता से सिर्फ झूठे वादे करती है.
  • राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा राज में हरियाणा में बेरोजगारी बढ़ी है. इस दौरान उन्होंने जनता से पूछा कि क्या आप लोगों को रोजगार मिला.
यह भी पढ़ें- तोमर बोले- पहले वाला नहीं अब ताकत वाला भारत, टोहाना रैली में नहीं पहुंचे अमित शाह
  • वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो हर 10 दिन बात मन की बात करते हैं लेकिन में हरियाणा में काम की बात करने के लिए आय़ा हूं.