टिहरी बांध को निजी हाथों में दिया गया तो विरोध करेंगे : प्रदेश कांग्रेस

  • टिहरी बांध को निजी हाथों में देने की तैयारी चल रही है. ये आरोप प्रदेश सरकार पर कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय ने लगाया है.
  • एक प्रेस वार्ता में किशोर उपाध्याय ने कहा कि केंद्र सरकार बीएसएनएल और ओएनजीसी की तरह अब टीएचडीसी को भी निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है.
  • उन्होंने इसे राज्य के जल संसाधनों की लूट करार देते हुए कहा कि निजीकरण के बाद रोजगार पर लगे सैकड़ों स्थानीय युवा बेरोजगार हो जाएंगे.
  • इससे राज्य की जल संपदा की लूट का भी रास्ता खुल जाएगा.
  यह भी पढ़ें: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: जिपं अध्यक्ष आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना 16 को
  • किशोर उपाध्याय ने इसे टिहरी बांध के लिए जल समाधि देने वाले 125 गांव की जनता के साथ अन्याय करार देते हुए कहा कि कोई भी परियोजना 25 साल के बाद राज्य सरकार में निहित हो जाती है.

More videos

See All