अपने ही घर के बाहर धरना प्रदर्शन झेल रहे सुशील मोदी ने कहा, 'काम भी हम लोग ही करेंगे'

  • बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पटना में जल जमाव के बाद दो तरफ़ा समस्या का सामना कर रहे हैं. एक हर चीज़ के लिए लालू-रबड़ी राज को कोसने वाले सुशील मोदी इस बार किसी और के ऊपर ठीकरा नहीं फोड़ सकते.
  • क्योंकि नगर विकास विभाग न केवल भाजपा के पास है बल्कि इस विभाग को अपने संरक्षण में ही सुशील मोदी चलाते हैं.
  • ऐसे में जहां हर व्यक्ति उन्हें भी और लोगों के साथ-साथ ज़िम्मेदार मान रहा है, वहीं अपनी ही पार्टी में ख़ासकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनका नाम लेकर जैसे आलोचना की है.
  • रविवार को पटना के राजेन्द्र नगर इलाक़े में जल जमाव से प्रभावित लोगों ने मुआवज़े की मांग कर प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़े: गिरिराज पर फिल्म, बोले- मैंने नहीं दी परमिशन
  • सुशील मोदी के राजनीतिक करियर में यह पहला अवसर था जब उनके घर के बाहर उनके राजनीतिक विरोधी नहीं बल्कि आम लोग अपनी नाराज़गी का प्रदर्शन कर रहे थे