BJP के घोषणा पत्र पर सुखबीर बादल बोले- जब उनकी सरकार ही नहीं बननी तो टिप्पणी क्या करें

  • पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल जिले के गांव दरियापुर पहुंचे. वे यहां शिअद और इनेलो के सांझे उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आये थे.
  • गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि मतदाताओं को मतदान करने से पहले पार्टी का इतिहास जान लेना चाहिए, कि पार्टी जमीनी स्तर से जुड़ी हुई है या नहीं.
  • उन्होंने भाजपा द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र पर टिप्पणी करते हुए कहा जब हरियाणा में भाजपा की सरकार ही नहीं बननी तो उस घोषणा पत्र पर क्या टिप्पणी करें.
  • वहीं उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश जो पार्टियां सरकार बनने का ख्वाब देख रही हैं वो इस बार विपक्ष में बैठने वाली हैं.
यह भी पढ़ें- दुष्यंत पर सीएम खट्‌टर का तंज: फेल होने के बाद भी सीएम बनने के सपने देख रहा है गप्पू
  • उन्होंने कहा कि प्रकाश सिंह बादल और ओमप्रकाश चौटाला आम आदमी से जुड़े हुए थे. इन नेताओं ने हमेशा आप लोगों की लड़ाई लड़ी है.