भाजपा के संकल्प पत्र पर सुरजेवाला बोले- कसमें वायदे-प्यार वफा सब बाते हैं, बातों का क्या
- भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र पर अलग-अलग नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है.
- कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा ने 5 वर्ष कुछ किया नहीं, न वो कुछ करने वाले हैं.
- घोषणा पत्र तो उसी तरह है कि कसमें वायदे-प्यार वफा सब बातें है बातों का क्या? भाजपा किसी की नहीं, वे कसमें खाते हैं, वायदे करते हैं लेकिन करते कुछ नहीं.
- कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा भाजपा के संकल्प पत्र को जुलमा पत्र बताया है. उन्होंने कहा कि ये झूठ पत्र है.
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी आज से संभालेंगे हरियाणा में प्रचार की कमान, बल्लभगढ़ से करेंगे चुनावी शंखनाद- आम आदमी पार्टी के नेता नवीन जयहिंद ने भाजपा के संकल्प पत्र पर कहा कि भाजपा को संकल्प पत्र नहीं रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए था.