पीएम मोदी आज से संभालेंगे हरियाणा में प्रचार की कमान, बल्लभगढ़ से करेंगे चुनावी शंखनाद

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शहीद राजा नाहर सिंह की ऐतिहासिक नगरी बल्लभगढ़ से हरियाणा विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे.
  • यहां मोदी फरीदाबाद, पलवल, गुरूग्राम व मेवात जिलों के अन्तर्गत आने वाली 16 विधानसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे.
  • इससे पूर्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी भी हरियाणा विधानसभा चुनाव का शंखनाद बल्लभगढ़ से ही कर चुके हैं.
  • सेक्टर-61 ट्रांसपोर्ट नगर के समीप बने ग्राउंड पर एसपीजी ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है. रैली में तीन लेयर की सुरक्षा रहेगी.
यह भी पढ़ें- गठबंधन पर सीएम बोले- शिअद एसवाईएल का पानी दे तो हम समझौते में 3 से 4 सीट दे देंगेे
  • बता दें कि 2 बजे प्रधानमंत्री मोदी रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी फरीदाबाद जिले के अन्तर्गत आने वाली  विधानसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी माहौल बनायेंगे।