मऊ गैस सिलेंडर हादसा: सीएम योगी ने लिया संज्ञान, DM-SP को दिए निर्देश

  • मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर गांव में रसोई गैस का सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया.
     
  • इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है, घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है.
     
  • सीएम योगी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है, सीएम ने मऊ के डीएम-एसपी समेत सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि घायलों को हर संभव राहत और चिकित्‍सकीय सहायता प्रदान करें.
     
  • हादसे में घायल 15 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, इलाज के दौरान तीन अन्य लोगों की भी मौत हो गई.

    अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला होगा, वो हमें मंजूर: मौलाना हसन मदनी
     
  • फिलहाल जेसीबी के माध्यम से मलबे को हटाने का काम चल रहा है, मौके पर एम्बुलेंस भी मौजूद है ताकि घयलों को जल्द से जल्द चिकित्‍सकीय सुविधा मुहैया कराई जा सके.

More videos

See All