नवीन जयहिंद ने चुनाव आयोग को बताया बीजेपी की बहू, बोले-मेरे फरसे से एतराज है तो सीएम भी गदा ले रहे

  • चुनाव आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद को जनसभाओं में फरसा लेकर जाने पर नोटिस भेजा है.
  • इस पर नवीन जयहिंद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि चुनाव आयोग जैसे काम कर रहा है, लग रहा है कि आयोग बीजेपी की बहू बन के काम कर रहा है.
  • नवीन जयहिंद ने कहा कि कुछ दिन पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सरेआम हर्ष मोहन भारद्वाज को कहा था कि तेरी गर्दन काट दूंगा.
  • हमने ये याद दिलवाने के लिए फरसा उठाया है कि ये गर्दन काटने वाले सीएम हैं. गर्दन काटने वाली सरकार है. हमारा फरसा गर्दन काटने के लिए नहीं, ये मजदूर, गरीब की गर्दन बचाने के लिए है.
यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनावः भाजपा ने जारी किया अपना चुनाव संकल्प पत्र
  • जयहिंद ने कहा कि यदि चुनाव आयोग मुझे नोटिस भेज सकता है तो सीएम मनोहर लाल पर भी कार्रवाई करे. वे भी जनसभाओं में गदा ले रहे हैं