4 माह बाद कल होगी गहलोत कैबिनेट की बैठक, निकाय चुनाव को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

  • अशोक गहलोत कैबिनेट की बैठक करीब 4 महीने बाद सोमवार को जयपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में दोपहर 12:30 बजे होगी.
     
  • सोमवार को होने वाली बैठक में स्थानीय निकाय चुनाव और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
     
  • प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने 30 अगस्त को महीने के हर बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाने का फैसला लिया था.
     
  • सरकार ने यह कदम तेजी से फैसले करने के लिए उठाया था, लेकिन गत करीब डेढ़ माह से हर बुधवार को होने वाली कैबिनेट की मीटिंग लगातार टलती जा रही थी.
     
  • नई सरकार के गठन के बाद अब तक कैबिनेट की करीब 4 बैठकें ही हो पाई हैं.

    यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री भाटी की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया से मुलाकात, राजनीतिक चर्चाएं तेज