त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: जिपं अध्यक्ष आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना 16 को

  • त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना 16 अक्टूबर को जारी हो सकती है।
  • शासन ने आरक्षण का मसौदा तैयार कर अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री को भेज दिया है।
  • मुख्यमंत्री से हरी झंडी मिलने के बाद शासन इसकी अधिसूचना जारी करेगा।
           यह भी पढ़ें: विधायक राजकुमार ठुकराल को भाजपा ने भेजा नोटिस, पढ़िए पूरी खबर
  • माना जा रहा कि पंचायत चुनाव के लिए मतदान के अंतिम चरण के दिन 16 अक्टूबर को यह जारी हो सकती है। 
  • इसके तहत चार पदों ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए पांच अक्टूबर को पहला और 11 अक्टूबर को मतदान का द्वितीय चरण संपन्न हो गया, जबकि अंतिम चरण 16 अक्टूबर को होना है।