ऑड-ईवन पर मनोज तिवारी ने कहा- मुख्यमंत्री के तौर पर केजरीवाल असफल

  • भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, ऑड-ईवन योजना तभी सही साबित हो सकती है, जब राज्य में परिवहन व्यवस्था ठीक हो.
     
  • केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से झूठ बोला है कि शहर की हालत दिन-ब-दिन सुधरती जा रही है.
     
  • मनोज ने कहा कि केजरीवाल मुख्यमंत्री के तौर पर असफल साबित हुए.
     
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए 4 से 15 नवंबर के बीच ऑड-ईवन लागू करने का प्रस्ताव पास किया.
     
  • केजरीवाल ने लोगों से अपील की, ‘‘पटाखे जलाने से रोकने के लिए कनॉट प्लेस में 26, 27, 28 और 29 नवंबर को 4 दिन दीवाली मनाई जाएगी.

     यह भी पढ़ें: ऑड-ईवन: महिलाओं को मिलेगी छूट, सीएनजी वाहनों को रियायत नहीं