उत्तराखंड सरकार पर हालात काबू न कर पाने का लगाया आरोप, डेंगू पर खूब बरसे हरीश रावत

  • पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर डेंगू से निपटने में नाकाम रहने का आरोप लगाया. हालत यह है कि जिले में डेंगू हर रोज एक जान ले रहा है.
  • लेकिन डेंगू से निपटने के लिए कोई ठोस कदम उठाने के बजाय अब ठंड होने का इंतजार किया जा रहा है.
  • पूर्व मुख्यमंत्री आज सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर विधायक ममता राकेश की अगुवाई में दिए गए धरने में भी शामिल हुए.
  • उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो ब्लड जांच की मशीनें, कंपोनेंट सेपरेटर उन्होंने अपने कार्यकाल में लगवाए थे.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में BJP MLA के बयान को कांग्रेस ने बताया 'शर्मनाक'
  • उन्हीं से लोगों की जांच हो रही है और ब्लड प्लेटलेट्स मिल रहा है.  सरकार अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए आंकड़ों से खिलवाड़ कर रही है.