Get Premium
बीजेपी के लिए शुभ हैं राहुल गांधी, उनके प्रचार से हमें मिल जाती है शानदार जीत-अनिल विज
- हरियाणा के अंबाला में आयोजित एक कार्यक्रम में अंबाला कैंट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज ने शिरकत की और चुनावी जनसभा को संबोधित किया, जहां बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे.
- वहां मौजूद लोगों ने अनिल विज का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान अनिल विज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही राहुल गांधी पर तंज भी किए.
- अनिल विज ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका हरियाणा में आना बीजेपी के लिए शुभ हैं, क्योंकि राहुल गांधी जहां-जहां प्रचार के लिए जाते हैं, वहां- वहां बीजेपी जीतती है.
यह भी पढ़ें-
मेरे और सैलजा को जिम्मदेारी मिलते ही हवा पलट गई है, सरकार कांग्रेस की बनेगीः भूपेंद्र हुड्डा- विज ने अशोक तंवर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि तंवर कांग्रेस की कार गुजारियों से परेशान हैं.
- उन्होंने खुलेआम कहा कि कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओ की अनदेखी हुई और टिकटों की खरीद फरोख्त हुई है.