जिग्नेश मेवानी का दावा गुजरात पुलिस नहीं निभा रही अपनी जिम्मेदारी,जनता रेड की तैयारी

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान के बाद पिछले कई दिनों से गुजरात में शराबबंदी कानून पर जमकर बहसबाजी हो रही है.
  • जहां बीजेपी से जुड़े लोग गुजरात सरकार का बचाव कर कांग्रेस को गुजरात विरोधी बता रहे हैं वहीं कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोग गुजरात सरकार पर हकीकत नहीं स्वीकारने का आरोप लगा रहे हैं.
  • इतना ही नहीं अभी कल गुजरात के डीजीपी ने एक सर्कुलर जारी कर शराब और जुआ को लेकर एक बड़ा ड्राइव करने का आदेश जारी किया है.
  • लेकिन इन सभी से बिल्कुल हटकर गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी अहमदाबाद के शाहपुर इलाके में जनता के साथ मिलकर जनता रेड करने की तैयारी बना रहे हैं.
यह भी पढ़े : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले में मिली जमानत
  • मेवानी इससे पहले पिछले साल अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल और स्थानिक महिलाओं के साथ मिलकर जनात रेड किया था और गांधीनगर पुलिस स्टेशन का घेराव भी किया था .