इनेलो का घोषणापत्र जारी, किसानों और छोटे व्यापारियों का 10 लाख तक का कर्ज माफ का वादा

  • इंडियन नेशनल लोकदल ने शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. इसमें किसानों और छोटे व्यापारियों के 10 लाख तक के कर्ज माफ करने का वादा किया गया है.
  • घरेलू उपभोक्ताओं का 200 यूनिट तक का बिजली बिल माफ करने का भी वादा किया गया है. घोषणा पत्र चंडीगढ़ में इनेलो नेताओं ने प्रेसवार्ता कर जारी किया.
  • प्रदेश के किसानों को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार 50 प्रतिशत मुनाफे के आधार पर फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा.
  • किसानों और छोटे व्यापारियों को 10 लाख तक के कर्ज माफ होंगे. किसानों के ट्यूबवेल का बिल पूरी तरह से माफ होगा.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस सरकार बनने पर 24 घंटे में होगा किसानों का कर्जा माफ : अरोड़ा
  • एसवाईएल नहर के निर्माण के बाद राज्य के हिस्से का नदियों का पानी प्रदेश में लाया जाएगा. भाजपा सरकार द्वारा रद्द की गई दादूपुर नलवी नहर को फिर से चालू किया जाएगा

More videos

See All