Get Premium
कांग्रेस सरकार बनने पर 24 घंटे में होगा किसानों का कर्जा माफ : अरोड़ा
- कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा ने थानेसर हलके के लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों की चुनावी सभाओं को संबोधित किया.
- कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर 24 घंटे की अवधी में पहली कलम से किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा.
- बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी. महिलाओं को सरकारी और गैर सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.
- चुनावी प्रचार के दौरान गांव पलवल, खेड़ी रामनगर, फतेहपुर, चंद्रभानपुर, खासपुर, बीड़ अमीन, तिगरी, कुंवार खेड़ी गांव में पहुंचने पर अशोक अरोड़ा का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया.
यह भी पढ़ें:
हुड्डा बोले- ईमानदार कही जाने वाली सरकार में खूब बिकी हैं नौकरियां- अरोड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है. प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है कानून व्यवस्था का बुरा हाल है.