
कांग्रेसी विरासत, इनेलाे हिरासत व हम शराफत से चलते हैं: सीएम खट्टर
- सीएम मनोहरलाल ने कहा कि ‘कांग्रेसी विरासत, इनेलो वाले हिरासत और हम भाजपा वाले शराफत से चल रहे.
- इसलिए- 6 माह पहले ही प्रदेश की जनता ने मन बना लिया कि पहले से भी ज्यादा सीट देकर दोबारा भाजपा की सरकार बनाएंगे.
- इसलिए- हम 75 पार का नारा दे रहे हैं.’ इसराना से प्रत्याशी परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार की जनसभा में सीएम ने कहा कि कांग्रेस में भ्रष्टाचार व्याप्त है.
- इसलिए, चिदंबरम को भर दिया जेल, सोनिया की हो गई बेल और पप्पू राहुल को होगी जेल. और सबका रिजल्ट- कांग्रेस हो गई फेल.
- इनेलो पर कहा- कि ये लोग जब किसी दुकान पर जाते हैं तो पूछते हैं मालिक कौन है. सामने वाला कह देता है आप हैं हुजूर. तो ये कहते हैं, ठीक है- कल रजिस्ट्री कर देना.





























































