अनुच्छेद 370-राष्ट्रवाद नहीं स्थानीय मुद्दों पर कांग्रेस लड़ेगी निकाय चुनाव: सचिन पायलट

  • उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने निकाय चुनाव के दौरान अनुच्छेद 370 और राष्ट्रवाद की जगह स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ने की बात कही है.
     
  • पायलट ने सतीश पूनिया के कांग्रेस मुक्त राजस्थान के बयान का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी नेता को जनादेश का अपमान नहीं करना चाहिए.
     
  • उन्होंने कहा कि सतीश पूनिया को नई जिम्मेदारी मिली है, लिहाजा वे जनता और अपनी पार्टी में पैठ बनाने के लिए इस तरह के बयानबाजी कर रहे हैं.
     
  • पायलट ने यह भी कहा की कांग्रेस सरकार में आने के बाद भी बीजेपी की योजनाओं को सुचारू तौर पर चलाया जा रहा है लेकिन कांग्रेस सरकार आने के बाद बीजेपी के सांसद किसी भी गांव को गोद लेने में इच्छुक नजर नहीं आ रहे.
     
  • पायलट मंडावा और खींवसर विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस के जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए.

    यह भी पढ़ें: तीन बार विधायक रहे कांग्रेस नेता ब्रजेंद्र सूपा का निधन, कैंसर का चल रहा था इलाज