Get Premium
अतिवृष्टि से खराब हुई फसल के मुआवजे को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन
- सतीश पूनिया के नेतृत्व में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमण्डल राज्यपाल महोदय से मिला.
- उनसे ज्ञापन देकर मांग की कि जल्द से जल्द गिरदावरी करवा उन्हें उचित मुआवजा मिले.
- राज्य सरकार की लापरवाही के कारण अभी तक खराब हुई फसलो का आंकलन नहीं किया गया है, जिसके कारण किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया है.
- उनसे ज्ञापन देकर मांग की कि राजस्थान के डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिलों में अतिवृष्टि एवं टिड्डी दल के कारण किसानों की 80-100 प्रतिशत तक फसलें खराब हो गई है, जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
- राज्यपाल ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया कि उन्हें जल्द ही उचित मुआवजा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: अशोक गहलोत के मंत्री बोले- मुख्यमंत्री कहें तो चुनाव जिता दूंगा नहीं तो हरा दूंगा