Get Premium
रामपुर उपचुनाव: आज़म खान के किले को भेदने के लिए BJP ने झोंकी ताकत, SP के पास 'Sympathy Card'
- आज़म खान के लोकसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद खाली हुई रामपुर शहर की सीट पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है.
- आज़म का अभेद्य किला माने जाने वाली इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी संगठन और सरकार दोनों ने पूरी ताकत लगा दी है.
- गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी के प्रत्याशी भरत भूषण के समर्थन में सभाएं की.
- 18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद प्रचार के मैदान में उतर रहे हैं.
बुलंदशहर सड़क हादसा: CM योगी ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान
- एसपी ने आज़म खान की परंपरागत सीट से उनकी पत्नी तजीन फातिमा को मैदान में उतारकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है,चुनाव प्रचार की कमान भी आज़म खान और उनके परिवार के पास है, ताकि जिला प्रशासन की कार्रवाई को हथियार बनाकर वो मतदाताओं की सहानुभूति बटोर सकें