शराब को लेकर दिए बयान पर गरमाई राजनीति, दो सीएम आमने-सामने

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जब यह कहा कि गुजरात में भले ही शराबबंदी हो, पर वहां घर-घर में शराब पी जाती है.
  • गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गहलोत को चैलेंज किया है कि हिम्मत हो, तो राजस्थान में शराबबंदी करके दिखाएं.
  • फिर उधर से अशोक गहलाेत ने कहा कि अगर गुजरात में सरलता से शराब न मिलती हो, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, अगर यह गलत है तो विजय रूपाणी राजनीति छोड़ें.
  • अशोक गहलोत के बयान पर सीएम रूपाणी ने कहा कि उनके कहने का आशय यह है कि सभी गुजराती शराब पीते हैं. हम सब शराबी हैं.
 Also Read: Crorepati candidates in Gujarat bypolls: Builders, businessmen and a junior clerk
  • यह बयान गुजरात को बदनाम करने की साजिश है. राजस्थान के सीएम को अपने इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए.

More videos

See All