Get Premium
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 को करेंगे पटना में जलजमाव की समीक्षा, इन मुद्दों पर होगी जांच
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने सोमवार को पटना में जलजमाव मामले में अधिकारियों की पेशी होगी.
- मुख्यमंत्री आला अधिकारियों के साथ जलजमाव को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग और पटना नगर निगम के अधिकारी भी साथ होंगे.
- मुख्यमंत्री द्वारा जलजमाव के कारणों की जानकारी ली जायेगी. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जनता में यह आशंका है कि बारिश के मौसम में संप हाउस बंद थे.
- ऐसी स्थिति में जनता की आशंका को दूर करने के लिए जलजमाव की जांच भी करायी जायेगी. जांच में दोषी पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई भी की जायेगी.
यह भी पढ़े :
बिहार उपचुनाव के लिए जेडीयू के लिए प्रचार करते दिखेंगे PK, स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी- मंत्री ने जांच टीम को निर्देश दिया है कि अगर आवश्यक हो तो सड़क के 10 फुट के नीचे नालों का नक्शा व केबुल की एक्स-रे फोटो का भी सहारा लिया जाये.