हरियाणा विधानसभा चुनाव: चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे CM योगी आदित्यनाथ

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को हरियाणा के दौरे पर रहेंगे. 
     
  • योगी यहां चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे. 
     
  • आदित्यनाथ की जनसभा सुबह 10.40 बजे से शुरू होगी. सीएम योगी पंचकुला, अंबाला, जींद और सोनीपत में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 
     
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रदेश से बाहर के राज्यों में भी काफी डिमांड है. लिहाजा वे पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं.

    'प्रियंका गांधी को सलाह देने की हैसियत नहीं'
     
  • 15 अक्टूबर को कानपुर के गोविंदनगर, चित्रकूट के मानिकपुर, लखनऊ कैंट और प्रतापगढ़ जबकि 16 अक्टूबर को बाराबंकी की जैदपुर, अंबेडकरनगर के जलालपुर, बहराइच के बलहा और मऊ के घोसी और 18 अक्टूबर को सहारनपुर के गंगोह, रामपुर और अलीगढ़ के इगलास की सभा को संबोधित करेंगे.