amar ujala

हिमाचल की ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में यूएई बना भागीदार देश

  • हिमाचल में नवंबर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में यूएई भागीदार देश बन गया है.
     
  • सीएम ने बताया कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय भी मेगा इवेंट में भागीदारी देगा.
     
  • सीएम जयराम ठाकुर ने सभी विभागों और आयोजक भागीदारों को परस्पर समन्वय एवं स्पष्ट धारणा के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं.
           यह भी पढ़ें: प्रचार को गति देने के लिए धर्मशाला का रुख करेंगे जयराम
  • मुख्यमंत्री ने बताया कि निवेशकों को ऑनलाइन निगरानी, ट्रैकिंग और त्वरित सुविधा देने के लिए हिम प्रगति पोर्टल आरंभ किया गया है.
     
  • अब तक विभिन्न क्षेत्रों में 75,776 करोड़ के निवेश के 570 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं.

More videos

See All