भाजपा उम्मीदवार दुड़ा राम बोले, मैं एमएलए बना तो नहीं कटेगा बाइक का चालान

  • हरियाणा विधानसभा चुनाव में फतेहबाद से भाजपा उम्मीदवार दुड़ा राम बिश्नोई ने खुले तौर पर ट्रैफिक रूल्स के खिलाफ बयान दिया है.
  • शहर वार्ड-10 में एक जनसभा में बिश्नोई ने कहा, 'नशा बिकना, बाइक का चालान कटना और ऐसी ही कई और समस्याएं छोटी-मोटी समस्याएं हैं.
  • एक बार आपका बेटा एमएलए बन गया तो फिर सब खत्म हो जाएंगी. मेरे विधायक बनने के बाद कोई बाइक का चालान नहीं कटेगा.'
  • भाजपा सरकार की ओर से मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन करके जुर्माना राशि में बढ़ोतरी की गई है, ताकि लोग यातायात नियमों का पालन ज्यादा से ज्यादा करें.
हरियाणा विस चुनावः कैथल रैली में बोले गृहमंत्री अमित शाह- राफेल का पूजन किया तो हंगामा क्यों
  •  दूसरी ओर से भाजपा के उम्मीदवार दुड़ा राम अपनी सभाओं में लोगों को उनके विधायक बनने के बाद वाहनों के चालान कटने जैसी दिक्कतें न आने की बात कह रहे हैं.