
हरियाणा के जितने फौजी शहीद हो चुके हैं, उतने तो गुजरात ने सेना को दिए भी नहीं-दुष्यंत चौटाला
- हरियाणा में सोनीपत के राई में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने रैली को संबोधित किया.
- गृहमंत्री अमित शाह के हरियाणा दौरे पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अमित शाह ने हरियाणा को किस बात की बधाई दी है.
- हरियाणा में 78 नौकरियां बाहर की लगी हुई है. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने क्या इस बात की बधाई दी है कि सभी नौकरियां गुजरात में चली गई है?
- दुष्यंत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा के जितने फौजी सेना में शहीद हुए हैं, उतने फौजी आज तक गुजरात भारतीय सेना को नहीं दे पाया है.
- वही जेजेपी का एक ही मकसद है कि सत्ता में बैठी हुई पार्टी को बाहर का रास्ता दिखाना है.

