dainik bhaskar

गहलोत - गुजरात में शराब न मिले तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा या रूपाणी छोड़ें

  • गुजरात में शराबबंदी को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और गुजरात के सीएम विजय रूपाणी में वाक्‌युद्ध छिड़ा हुआ है. 
     
  • सीएम गहलोत ने रूपाणी पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर रुपाणी सिद्ध कर दें कि गुजरात में शराब आसानी से नहीं मिलती ताे वे राजनीति छोड़ देंगे.
     
  • गहलोत का कहना है कि अगर गुजरात में शराब आसानी से मिलने की बात साबित हो गई तो रूपाणी को सियासत छोड़ देनी चाहिए.
           यह भी पढ़ें: तय समय पर होंगे निकाय चुनाव: अशोक गहलोत
  • सफाई देते हुए रूपाणी ने बयान दिया, “गुजरात में घर-घर शराब मिलने के मेरे बयान का यह मतलब नहीं कि गुजरात के 100% लोग शराब पीते हैं.” 
     
  • रुपाणी का कहना है कि गुजरात सीएम के बयान से उनका काम हल्का हो गया है क्योंकि अब इसकी घर-घर चर्चा होगी.
 

More videos

See All